नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच 30 अप्रैल को सर्राफा कारोबारियों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। दो सप्ताह के भीतर इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव से देहरादून में कारोबार करीब 10 फीसदी तक कम हुआ है। हालांकि, कुछ दिनों में सोने की कीमतों में करीब एक हजार रुपये तोला तक कमी आई है।बीते सप्ताह सोना रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ एक लाख रुपये तोला के पार पहुंच गया था। शादियों के पीक सीजन में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ने के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा। कारोबार पर भी इसका सीधा असर देखने को मिला। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे सोने-चांदी की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। कारोबारियों को उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद बढ़ेगी। सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मैसोन ने ...