शामली, अप्रैल 29 -- अक्षय तृतीय का पावन पर्व 30 अप्रैल बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस शुभ तिथि पर जिलेभर में करीब एक हजार से अधिक शादियां होने की संभावना है। विवाह मुहूर्त को लेकर शहर के बैंकेट हॉल पहले से ही फुल हो चुके हैं और विवाह आयोजनों की तैयारियों से शहर गुलजार नजर आ रहा है। शादियों के साय को देखते हुए बाजारों में रौनक छाई है और सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को जमकर खरीदारी हुई। अक्षय तृतीय पर्व पर शुभ कार्य होते है, जिसमें शादियों को जोर रहता है। पर्व के मद्देनज़र बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सोना-चांदी की खरीदारी को लोग शुभ मानते हैं, ऐसे में ज्वेलरी शॉप्स में बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कई दुकानदारों सुनील वर्मा, वैभव प्रकाश गोयल का कहना है कि अक्षय...