विकासनगर, अप्रैल 30 -- छावनी बाजार स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में अक्षय तृतीया पर विधिविधान से शनिदेव की शिला स्थापित की गई। इस मौके पर मन्दिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर छावनी बाजार स्थित प्राचीन चिंताहरण मन्दिर में शनिदेव की शिला स्थापित की गई। सुबह पुजारी सिद्धेश्वर गिरी, राम पाठक, आचार्य विधादत्त जोशी, आचार्य विजय किशोर द्वारा विधिविधान से पूजन हवन व अनुष्ठान के बाद नवनिर्मित मूल स्थान पर शनि शिला स्थापित की। इस दौरान पूरा मन्दिर शनिदेव व महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। चकराता में इससे पूर्व शनि देव का मंदिर नहीं था। मन्दिर में शनि शिला स्थापित होने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की। इस मौके पर सीईओ कैंट बोर्ड आरएन मंडल, अनुभा विश्वास मंडल, राजेश्वर वर्मा, अनूप चौरसिया, मुकेश कुमार, अनिल चांदना, सं...