मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- श्री 1008भगवान शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के सामने गन्ने का रस का वितरण किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम भगवान शान्तिनाथ के चित्रका अनावरण किया। महिला जैन मिलन अरिहंत एवं दिगम्बर जैन महिला संम्भाग की तरफ से एक स्वागत गान तथा 108आचार्य भारत भछषण ने अपना आशीर्वाद वचन दिये। पांच अशोक के वृक्ष का वृक्षारोपण विपिन जैन, विनेश जैन, पारस जैन, मंदिर अध्यक्ष संजय जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, अशोक कुमार जैन, प्रमोद जैन, अखिलेश जैन, स्वदेश जैन उपस्थित रहे। जितेन्द्र जैन टोनी ने भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक मानस्तम्भ बनाने जा रहे हैं, जिसे चौबीसी मानंस्तम्भ कहा जायेगा। इस मानस्तम्भ की विशेषता यह होगी कि इसमे प्रत्येक कोने पर जो मानस्तभ बनेगा उसमें चार चार प्रतिमा विराजमान होगी तथा बीच मे जो मान...