फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में अक्षय तृतीया का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्मार्ट सिटी में 300 से अधिक जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इसके अलावा जिले में 20 से अधिक जगहों पर लोगों ने मीठे पानी और गन्ने के जूस की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई। भारतीय सभ्यता में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। हार्डवेयर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पंडित सर्वेश पांडेय ने बताया कि इसे युगादि तिथि भी कहते हैं। पौराणिक मान्यता है कि इसी दिन परशुराम का जन्म हुआ था। साथ ही इस तिथि पर भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था। इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था। इसके चलते यह हर लिहाज से बहुत पवित्र माना जाता है। इसे लेकर सोना चांदी, बर्तन खरीदते हैं और घर एवं मंदिरों में पूजा की जाती है। इसके चलते बुधव...