नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- अक्षय तृतीया जिसे 'अखा तीज' के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म का बहुत ही खास त्यौहार है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के महत्व को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि इस खास दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही एक शुभ संयोग होता है। इस दिन जो भी काम किया जाता है वो बहुत ही शुभ फलदायक होता है। अक्षय तृतीया 2025 आपके जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि लेकर आए, इसके लिए ये जानना जरूरी है कि इस दिन क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए, ताकि ये पावन पर्व आपके जीवन में सिर्फ सकारात्मक चीजें ही ले कर आए।अक्षय तृतीया के दिन क्या करेंभगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कर...