सीवान, मई 2 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किसानों द्वारा कृषि कार्य की शुरुआत की गई। अक्षय तृतीया पर कृषि कार्य की शुरुआत को समहुत कहा जाता है। किसानों द्वारा अपने खेतों में मडुआ का बीज डालकर पूजा-अर्चना की गई। खुशनुमा माहौल में पकवान बनाकर घर में उत्सव मनाया गया। परशुरामपुर के किसान शम्भुनाथ राय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर खेती का शुभारंभ करना उत्तम माना जाता है। इस दिन किसान अपने घर से कुदाल और डंडा लेकर खेतों में जाते हैं। जहां खेत को कुदाल से कोड़कर अक्षत, रोड़ी, फूल-फल व जल से पूजा-अर्चना की। इसके बाद किसान मडुआ का बीज खेत में डालकर पानी से बीज का पटवन करके वापस घर आए। घर में दही, गुड़, चना दाल का बड़ी व पकौड़ा आदि का आनंद खुशनुमा माहौल में लिया। इस समहुत में खास बात यह है कि घर से खेत तक ज...