भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर। डॉ. आरपी रोड स्थित मारवाड़ी पाठशाला के नजदीक बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कल्याणी ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन डॉ़ इमराना रहमान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही ग्राहकों के लिए विशेष छूट दी गई थी। सोने के जेवरात पर 30% और हीरों के गहनों पर 50% मेकिंग चार्ज में छूट थी। संचालक मिलन कुमार ने कहा, अक्षय तृतीया और उद्घाटन की छूट के कारण ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही और गहनों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने ग्राहकों को बेहतर सेवा और गुणवत्ता का भी भरोसा दिलाया। मौके पर सुमन सिंह, शंकर लाल साह, अमन सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजुद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...