सीतामढ़ी, मई 1 -- सीतामढ़ी , हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से जिला चक्र ऋषिआश्रम में अक्षय तृतीया पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सविता हिसारिया एवं सचिव इंदिरा हिसारिया ने नेतृत्व किया। महंत राम कुमार दासजी ने बताया कि इस दिन ही सतयुग एवं त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था। भगवान विष्णु के 24 अवतार में भगवान परशुराम नर नारायण एवं हय ग्रिव आदि तीन अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही धरा पर हुए। कुबेर को आज के दिन खजाना मिला था। ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण इसी दिन हुआ था। तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के पट भी अक्षय तृतीया को ही खुला था। वृंदावन के बांके बिहारी के चरण दर्शन केवल अक्षय तृतीया को ही होती है। विहिप संत भूषण दास ने बताया कि अक्षय तृतीया को अनंत अक्षय अक्षणुन और फलदायक कहा जाता है। वर्ष में साढ़े तीन ...