गया, अप्रैल 28 -- अक्षय तृतीया के मौके पर इस्कॉन मंदिर में विशेष पूजा होगी। साथ ही इस बार पूरे शहर में दस हजार कटोरी खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर सुबह 10 बजे से वितरण शुरू हो जाएगा। मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने बताया कि अक्षय तृतीया पर इस्कॉन गया सेवा और परोपकार की भावना के साथ यह विशेष आयोजन कर रहा है। अक्षय तृतीया का दिन दान, सेवा और पुण्य कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...