बस्ती, अप्रैल 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया पर गांधीनगर से लेकर पुरानी बस्ती तक बड़े और ब्रांडेड स्वर्ण आभूषण व्यवसायी तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। गांधीनगर में स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उनके यहां अक्षय तृतीया पर गहने की खरीदारी के लिए ग्राहकों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक 80 लाख की प्री-बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो 15 लाख के आभूषणों का पूरा पेमेंट कर चुके हैं। लेकिन आभूषण अक्षय तृतीया के दिन ही ले जाएंगे। कुछ स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि सोने के सामान पर 20 प्रतिशत की मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है। पुराना हनुमानगढ़ी गांधीनगर के पुजारी गोपाल बाबा ने बताया कि 30 अप्रैल दिन बुधवार को शाम छह बजे तक अक्षय तृतीया की तिथि है। अक्षय तृतीय के दिन ही रोहिण...