नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Akshaya Tritiya 2025: अगर सोने की महंगाई की वजह से अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो चांदी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। सोना इस साल काफी तेज रफ्तार से दौड़ रहा है। अप्रैल में इसने एक लाख रुपये का मनोवैज्ञानिक स्तर भी पार कर लिया। ट्रंप के टैरिफ से हुई उथल-पुथल ने इसकी तेजी में भरपूर साथ दिया। देखा जाए तो इस अवधि में सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में वो तेजी नहीं दिखाई दी जो सोने में दिखी है। सोने के मुकाबले चांदी का औद्योगिक इस्तेमाल इसे और आकर्षक बना रहा है। टैरिफ वॉर के शांत होने से इसकी खपत में तेजी आने की संभावना है। इस वजह से भी चांदी की मांग में तेजी की उम्मीद की जा रही है। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि पिछले कई साल से अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना शानदार रिटर्न देता रहा है।...