फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में अक्षय तृतीय पर शहनाई की गूंज रहेगी। बुधवार को जिले भर में बुधवार को बार कन्या के 500 से अधिक जोड़ों का विवाह रचाया जाएगा। कई जगह सामूहिक विवाहों में शादियों की रस्मों को पूरा कराया जाएगा। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त की तमाम शादियां संपन्न होंगी। जिन जोड़ों का काफी समय से शादी का मुहूर्त नहीं निकल पा रहा था। उनकी शादियां अक्षय तृतीया पर रचाई जाएंगी। अक्षय तृतीया पर शादियों को लेकर शहर में मैरिज होम और धर्मशालाएं की बुकिंग पहले से ही कर ली गई है। वहीं अनेक लोगों द्वारा नगर की विभिन्न कालोनियों में भी टेंट लगाकर शादियों की तैयारी की जा रही है। अक्षय तृतीया होने वाले शादी विवाह को लेकर मंगलवार को भी तैयारी जोर-शोर से की जाती रही। शादी विवाह वाले घरों के लोग खरीदारी के लिए लगातार बाजार में पहु...