बरेली, मई 1 -- रामनगर। जैन धर्म स्थली अहिच्छत्र रामनगर में श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन ज्ञान तीर्थ (लाल मन्दिर) में अक्षय तृतीया पर इक्षु रस का वितरण किया गया। युगादि प्रथम तीर्थकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान के प्रथम पारणा पर पहली बार मंदिर गेट पर सुबह सात बजे से इक्षु रस वितरण का कार्य शुरू हुआ। 10 कंुटल इक्षु रस वितरण किया गया, भीषण गर्मी में ठंडे इक्षु रस पीने वालों की भीड़ लगी रही। महेश चन्द्र जैन और विकास जैन दिल्ली ने बताया कि मंदिर परिसर में इस तरह के सामाजिक और सेवा के कार्य चलते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...