लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। अक्षय तृतीया को लेकर लोहरदगा जिले के सर्राफा बाजार और आटोमोबाइल सेक्टर सजधज कर तैयार हैं। बुधवार को शुभ मुहर्त पर सनातनी हीरा, सोना और चांदी के आभूषणों में साथ-साथ दोपहिया, चारपहिया और रियल स्टेट की ख़रीदादरी करेंगे। सर्राफा दुकानदार संजय बर्मन का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सबसे अधिक खरीदारी सोना-चांदी के आभूषणों की होती है। इस वर्ष बढ़ी कीमतों के बावजूद अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार पांच करोड़ से ऊपर का रहने वाला है। उनका कहना है कि वर्तमान में सोना 89,600 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1040 रूपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है। अप्रत्याशित बढ़े मूल्य के बावजूद भी अक्षय तृतीया के लिए आभूषणों की एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। यह जिलेवासियों की समृद्धि का प्रतीक है। इस बार लगन और अ...