कोडरमा, अप्रैल 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया को लेकर बाजार पूरी तरह सज गया है। बाजार में सोने-चांदी के साथ डायमंड ज्वेलरी के खरीद पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मेकिंग चार्ज पर भी छूट दिए जा रहे हैं। अक्षय तृतीया के मुहूर्त के अनुसार ग्राहक खरीदारी करेंगे। इसके लिए बुकिंग खूब चल रही है। वहीं ओटोमोबाइल सेक्टर में रौनक देखी गई। इस बार तेज लगन व अक्षय तृतीया होने के कारण ओटोमोबाइल सेक्टर में चांदी देखी जा रही है। अक्षय तृतीया को लेकर जिले में करीब 200 दुपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है। गौरतलब है कि अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी दिन सोने और चांदी के कीमतों में ऊछाल के कारण लोगों के जेब पर सीधा असर डाल रही है। इसके कारण अब बाजार में हल्के सोने और चांदी के आभूषण ...