जहानाबाद, अप्रैल 30 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। अक्षय तृतीया के अवसर पर बाजार के आभूषण दुकानों में भीड देखी गई। हालांकि इस वर्ष सोने की कीमत बढ़ने से बिक्री पर असर देखा गया। आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि क्योंकि इन दोनों लगन चल रहा है, इसलिए कुछ बिक्री हो रही है। पहले शादियों में औसतन तीस से 40 ग्राम तक सोने की आभूषण की खरीदारी होती थी। आज के समय में मुश्किल से 10 -15 ग्राम की खरीदारी हो रही है। बहुत से शादियों में रस्म पूरा करने के लिए नथिया, ढोलना, मंगलसूत्र की खरीदारी की जा रही है। आभूषण दुकान में पहुंचे बसंत शर्मा ने बताया कि पहले शादियों में बजट का एक बड़ा भाग आभूषण खरीदने में खर्च होता था। लेकिन वर्तमान समय में सोना एक लाख रुपए 10 ग्राम का हो गया है। उस स्थिति में आभूषण खरीदना सभी लोगों के बस की बात नहीं है। औसत मध्यम वर्ग की शादी मे...