बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- अक्षय तृतीया के लिए लोगों ने जमकर की प्री-खरीदारी : अतुल फोटो: मुन्नालाल : रांची रोड स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया के लिए अपने मनपसंद डिजाइन की प्री-खरीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ। (रांची रोड) स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य एंड संस ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया के लिए ग्राहकों ने जमकर प्री-खरीदारी की है। निदेशक अतुल रस्तोगी ने बताया कि सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 40 प्रतिशत, हीरे के आभूषणों में हीरे के मूल्य पर 25 से 30 प्रतिशत तक की विशेष छूट, चांदी के एमआरपी आभूषणों पर 10 प्रतिशत, 92.5 शुद्धता वाले चांदी के बर्तनों पर 25 प्रतिशत तथा अन्य चांदी के आभूषणों पर 40 प्रतिशत तक की बम्पर छूट का ऑफर रहने से पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 35 फीसदी ज्यादा ग्राहकों ने अपनी गहनों की बुकिंग कराक...