हजारीबाग, अप्रैल 30 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मंगलवार को हजारीबाग नगर क्षेत्र के दोनों प्रमुख दिगंबर जैन मंदिर बड़ा बाजार और बॉडम बाजार में सुबह से ही धार्मिक वातावरण श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण रहा। श्रद्धालुओं ने शांतिधारा, अभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के प्रथम आहार दान दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया। जैन परंपरा के अनुसार भगवान ऋषभदेव ने दीक्षा लेने के पश्चात छह माह तक उपवास किया और फिर नियमपूर्वक आहार की प्रतीक्षा करते हुए नगर-नगर विचरण करते रहे। वे केवल शुद्ध भावना से और विधिपूर्वक दिए गए आहार को ही स्वीकार करने के लिए तत्पर थे। अंततः तेरहवें मास के अंत में, अक्षय तृतीया के दिन, हस्तिनापुर के राजा सुमित्र के पुत्र श्रेयांस कुमार को अपने पूर्व जन्म की स्मृति जाग्रत हुई। जिसके प...