आगरा, अप्रैल 26 -- गत वर्ष की भांति इस बार भी अक्षय तृतीय पर महर्षि परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान ब्राह्मण कल्याण सभा के तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। 30 अप्रैल को विग्रह पूजन, अभिषेक, हवन होगा। इसके बाद फूल बंगला, महाआरती, संकीर्तन, प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। एक मई को अतिथि एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगा। 12 बजे से प्रसादी वितरित की जाएगी। दोपहर एक बजे से भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...