बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- अक्षय तृतीया : सर्राफा बाजार में 30 करोड़ से अधिक का कारोबार पसंद के गहनों की खरीदारी के साथ दुकान में लगी रही ग्राहकों की कतार खरीदारों की भीड़ से दिनभर गुलाजार होता रहा शहर का सर्राफा बाजार फोटो अक्षय01 :- बिहारशरीफ के रांची रोड की मुन्नालाल महेशलाल आर्य में गहनों की खरीदारी करते लोग। अक्षय02 :- बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया पर जिले का सर्राफा बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार हो गया। बुधवार को दिनभर बाजार में चहल-पहल दिखी। बाजार में जाम की परवाह किये बिना लोग गहनों की खरीदारी करने के लिए सुबह से ही घरों से निकले। खासकर बिहारशरीफ चौक बाजार,महात्मा गांधी रोड भरावपर, रांची रोड सहित सोहसराय में अधिक भीड़ दिखी। कारोबारियों की माने तो जिले मे...