हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 2:15 बजे तक सोना-चांदी खरीदारी समय सुबह 7:50 से शाम 6 बजे शुभ हल्द्वानी, संवाददाता। इस बार आज अक्षय तृतीया पर्व शादी-ब्याह और खरीदारी के लिहाज से खास बनने जा रहा है। शहर में इस पर्व पर बुधवार को सौ से अधिक शादी समारोहों के आयोजन का अनुमान है। ये आयोजन तकरीबन 50 बैंक्वेट हॉल में होना है। आयोजन के लिए बैंक्वेट हॉल बुक किए जा चुके हैं। वहीं बाजार में भी खरीदारी तेज हो गई है। खासकर लाइटवेट ज्वेलरी, कुंदन और पोलकी डिजाइन की मांग बढ़ी है। ज्योतिषाचार्य डॉ.नवीन जोशी ने बताया अक्षय तृतीया का मुहूर्त मंगलवार 5:21 बजे से शुरू हो गया है। मुहूर्त पूरे दिन और रात तक रहेगा। ऐसे में मंगलवार की रात हुई शादियां भी अक्षय तृतीया के पुण्यकाल में मानी जाएंगी। वहीं उदया तिथि की मान्यता के अनुसार बुधव...