बागपत, अप्रैल 30 -- जिलेभर में बुधवार यानि आज अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दौरान अभूज मुहूर्त में सैकड़ों शादियां होंगी। इसलिए शहर से लेकर गांव-देहात क्षेत्र के गेस्ट हाउस व मैरिज होम बुक हो गए हैं। वहीं फूल, लाइट, कैटरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स कारोबारी के यहां खरीदार पहुंच रहे हैं। अक्षय तृतीया पर्व पर कारोबार में उछाल की उम्मीद को लेकर कारोबारी शुभ घडी का संकेत मान रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोना व चांदी के गहने ही नहीं बिकते, इसमें इलेक्ट्रोनिक्स सामान की खूब खरीदारी होती है। बुधवार यानि आज अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। इस दिन अभूज मुहूर्त में सैंकड़ों शादियां होंगी। इसलिए शहर के दिल्ली रोड, बड़ौत रोड, मेरठ रोड के अलावा बड़ौत और खेकड़ा क्षेत्र के सभी गेस्ट हाउस व मैरिज होम बुक हो गए हैं। शादी वाले परिवार तैयारियों में जुटे हुए हैं। बुकिंग के ल...