नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना का काम लोगों को इतना पसंद आया है कि वो सोशल मीडिया पर तारीफें करते नहीं थक रहे। एक्टिंग से लेकर FA9LA में उनके इंप्रोवाइज्ड डांस स्टेप्स तक लोगों को सभी कुछ पसंद आया। लेकिन क्या आपको पता है कि यह FA9LA के एंट्री सीन को करने के दौरान अक्षय खन्ना पूरे वक्त अपने साथ एक छोटा सा ऑक्सीजन सिलेंडर रखते थे। शूटिंग लद्दाख में चल रही थी, जहां ऑक्सीजन लेवल कम होता है। चुनौतियां कम नहीं थीं, लेकिन सभी का सामना करते हुए अक्षय खन्ना ने गजब की परफॉर्मेंस दी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।साथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलते थे अक्षय धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभाने से पहले अक्षय खन्ना इसी साल विक्की कौशल की फिल्म छावा में औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आए थे। उस फिल्म के लिए भी अक्षय खन्ना को काफी तारीफ...