नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर के लिए खबरों में बने हुए हैं। फिल्म में उन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है जो दूसरे एक्टर्स पर भारी पड़ता दिख रहा है। 1997 में आई हिमालय पुत्र से फिल्मों में कदम रखने वाले अक्षय ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में कीं। शुरुआत में मिली लाइमलाइट के बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। इस दौरान एक्टर की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को एंटरटेन किया। अगर अक्षय खन्ना की परफॉरमेंस की बात करें तो उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में शानदार काम किया। इनमें से कुछ फिल्में क्बोक्स ऑफिस पर दौड़ गई और कुछ बजट भी नहीं निकाल पाई। लेकिन उनकी एक्टिंग ने दिल जीत लिया। ये हैं अक्षय खन्ना की बेहतरीन फिल्में-ताल 1999 में आई ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की फिल्म ताल ने खूब सुर्खियां बटोर...