नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दोनों अपनी फिल्म धुरंधर के लिए खबरों में बने हुए हैं। एक्टर का किरदार रहमान डकैत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में एक्टर को विक्की कौशल की फिल्म छावा में कमाल करते हुए देखा गया था। वहीं हाल में खबर सामने आई कि एक्टर अब दृश्यम 3 का हिस्सा नहीं है। पहले बताया गया था कि फीस की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। लेकिन अब खुद प्रोड्यूसर ने साफ कर दिया है कि अक्षय कुमार ने दृश्यम 3 शूटिंग से 10 दिन पहले छोड़ दी है। मेकर्स एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं।दृश्यम 3 में विग पहनना चाहते थे अक्षय खन्ना बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि उन्होंने अक्षय के फीस और बाकी चीजों को लेकर एक एग्रीमेंट साइन क्य...