नई दिल्ली, जनवरी 30 -- अक्षय कुमार बॉलीवुड के पॉपुलर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय ने कई फिल्ममेकर्स संग काम किया है, लेकिन हाल ही में फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने अक्षय को मनी माइंडेड बताया है। उन्होंने कहा कि अक्षय पहले बिजनेसमैन हैं और फिर एक्टर। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शैलेंद्र ने अक्षय के साथ साल 2009 में फिल्म 8 x 10 तस्वीर में काम करने का एक्सपीरियंस बताया। कहा जाता है कि फिल्म के फेल होने पर उन्होंने फिल्ममेकिंग ही छोड़ दी। उन्होंने बताया कि अक्षय अच्छे इंसान हैं और दोनों के बीच फ्रेंडली इक्वेशन है, वहीं कई बार दोनों साथ में खेलते हैं।कैसे फिल्म का बजट बढ़ता गया शैलेंद्र ने बताया कि 8 x 10 तस्वीर पहले 30-35 करोड़ में बनने वाली थी और इसकी शूटिंग मुन्नार में होनी थी। लेकिन अक्षय के ...