नई दिल्ली, फरवरी 16 -- महाराष्ट्र के ठाणे में 15 फरवरी की शाम इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानी ISPL का फाइनल मैच खेला गया। ISPL का फाइनल मैच देखने अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक पहुंचे। इस दौरान अक्षय के साथ उनकी लाडली बेटी नितारा भी पहुंची। नितारा के वीडियो और तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। हर कोई नितारा को पहली बार इतना क्लोज देखकर उनके चेहरे पर को लेकर कमेंट करता नजर आ रहा है। नितारा हूबहू अपनी मां ट्विंकल खन्ना की तरह दिख रही हैं।बेटी संग मैच देखने पहुंची अक्षय अक्षय कुमार के बेटे आरव को जहां अक्सर स्पॉट किया जाता है। वहीं, ऐसे बहुत कम मौके होते हैं, जब एक्टर की बेटी नितारा अपने पापा के साथ नजर आए। लेकिन बीते दिनों नितारा अपने पापा के साथ ISPL मैच में स्पॉट हुई। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निता...