नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आठ दिनों में इस फिल्म ने 48.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसी बीच, अक्षय कुमार ने इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि उनकी फिल्मों की वजह से समाज में बदलाव आया है और उन्हें इस बात पर गर्व है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सोशल मैसेज वाली फिल्में बनाने पर गर्व होता है? तब उन्होंने कहा, "मैंने एक बार नहीं कई बार गर्व महसूस किया है। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' देखने के बाद, लोगों ने शौचालय को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और घर में इसे बनवाने लगे। 'पैडमैन' के बाद भी लोग घर में पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने लगे। बेटियां अब अपने पिता के सामने पीरियड्स पर बात कर...