नई दिल्ली, जून 17 -- बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर इन दिनों खूब हलचल है। पहले खबर आई कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर साथ लौटेगी। फिर परेश रावल के फिल्म से बाहर होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया। वहीं अब इस विवाद पर अभिनेता अक्षय कुमार ने खुलकर बात की है। अक्षय कुमार का रिएक्शन अक्षय कुमार ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, "जो भी हो रहा है, सबके सामने हो रहा है।" अक्षय ने आगे कहा, "उम्मीद है सब अच्छा होगा। मैं फिंगरक्रॉस करके बैठा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।"क्या है विवाद? दरअसल, परेश रावल ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये के न...