नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के उस हिस्से को अपनी X पोस्ट में साझा किया है जिसमें वह जालियावाला बाग और इस घटना में शहीद हुए देशवासियों की बात कर रहे थे। अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, "महान चेत्तूर शंकरन नायर जी और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद।" अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और खासतौर पर नई पीढ़ी को संबोधित किया कि उन्हें इस आजादी को हल्के में नहीं लेना चाहिए जो हमें विरासत में मिली है।अक्षय कुमार ने की नई पीढ़ी से अपील अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह जरूरी है कि एक राष्ट्र के तौर पर हम, खासतौर पर हमारी युवा पीढ़ी उन महान महिलाओं और पुरुषों को इज्जत दें जिन्होंने य...