नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी डाइट और वर्कआउट रूटीन को लेकर कितने सख्त हैं यह बात तो सभी को मालूम है, लेकिन हाल ही में उन्होंने मिठाई को लेकर उनके प्यार, उनकी डाइटिंग के बारे में कुछ दिलचस्प बातें और कुछ ऐसी शरारती आदतों के बारे में बताया, जो ज्यादातर लोगों को शायद नहीं पता होंगी। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह जलेबी से लेकर छोले पूड़ी तक सब कुछ खाते हैं। खिलाड़ी कुमार ने अपना एक ऐसा नियम भी बताया जिसे वो तब से फॉलो कर रहे हैं जब वो 20 साल के हुआ करते थे।पूड़ी से लेकर बर्फी तक सब खाते हैं अक्षय कुमार ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में बताया, "मैं छोले पूड़ी खाता हूं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो पूरे वक्त कैलोरी गिनते रहते हैं या प्रोटीन लेने के बारे में सोचते हैं। मैं एक सामान्य जिंदगी जीता हूं, भले ...