नई दिल्ली, मई 21 -- मुंबई, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अभिनेता अक्षय कुमार ने सह-कलाकार परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस 'हेरा फेरी 3 फिल्म से परेश रावल के अचानक हटने को लेकर जारी किया गया है। अक्षय का आरोप है कि परेश ने कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग शुरू होने के बावजूद फिल्म को बीच में छोड़ दिया, जो कि गैर-पेशेवर रवैया है। सूत्रों के अनुसार, हेरा फेरी 3 की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो चुकी थी। फिल्म में अक्षय कुमार (राजू), परेश रावल (बाबू भैया) और सुनील शेट्टी (श्याम) मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में परेश रावल ने फिल्म से अलग होने की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया। उन्होंने केवल इतना कहा कि अब उनका इस फिल्म में काम करने का मन नहीं है। साथ...