नई दिल्ली, मई 27 -- अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' विवाद पर रिएक्ट किया है। दरअसल, आज उनकी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था। ऐसे में इवेंट के दौरान उनसे 'हेरा फेरी 3' और परेश रावल से जुड़े सवाल पूछे गए। उन्होंने परेश रावल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह उनकी बहुत इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि परेश उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।अक्षय कुमार का बयान अक्षय कुमार ने कहा, "मैं 30.32 साल से परेश रावल के साथ काम करता आ रहा हूं। हम अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। वह बेहतरीन अभिनेता हैं।" लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि यह मामला अब कोर्ट में है। अक्षय बोले, "यह एक गंभीर मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में यहां कुछ बोलना चाहिए। यह एक ऐसा मामला है जो...