नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर इस बार बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की मुलाकात ने सबका दिल जीत लिया। अक्षय कुमार और शाहरुख खान को एक साथ देखना न सिर्फ यादगार रहा बल्कि दोनों के गले मिलने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद किया गया। इसी दौरान अक्षय ने अपने अंदाज़ में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का भी जिक्र कर डाला। अब उनका ये कमेंट अब खूब वायरल हो रहा है।आर्यन की तारीफ दरअसल, शनिवार को अहमदाबाद में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अक्षय कुमार बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए स्टेज पर पहुंचे थे। जैसे ही वे मंच पर आए, शाहरुख खान ने उन्हें गले लगाकर वेलकम किया। ऑडियंस की तालियों के बीच अक्षय ने माइक संभालते हुए कहा, "मैं सभी नए एक्टर्स से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं तीन फिल्म की डील साइ...