नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- अक्षय कुमार और उनके अनुशासन के बारे में अक्सर उनके को-स्टार्स बात करते हैं। अलग-अलग एक्टर्स बता चुके हैं कि कैसे अक्षय कुमार सुबह जल्दी उठकर काम शुरू कर देते हैं और कैसे वो देर रात बाहर नहीं रहते हैं। अब अक्षय कुमार ने अपने स्ट्रिक्ट रूटीन के बारे में बात की। उनसे पूछा गया कि कहा जाता है कि हिरोइनें उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें भी 5 बजे उठना पड़ेगा। इसपर अक्षय कुमार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अक्षय के साथ काम करना चाहती हैं हिरोइनें आप की अदालत में रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से पूछा कि उन्होंने सुना है कि हिरोइनें उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें भी सुबह 5 बजे उठना पड़ेगा। इसपर अक्षय कुमार ने कहा, "आपने गलत चीज सुनी है। इसका बिल्कुल उल्टा है। किसी भी हिरोइन से पूछिए, वो मेरा साथ ...