नई दिल्ली, मई 9 -- परेश रावल ने कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जो काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने कहा था कि अक्षय उनके दोस्त नहीं हैं बल्कि एक कलीग हैं। सबको लगा कि दोनों जो साथ में इतनी फिल्में कर चुके हैं, लेकिन ऑफस्क्रीन शायद दोनों की बनती नहीं है। हालांकि अब परेश ने अपने उस स्टेटमेंट पर सफाई दी है।क्या दी सफाई बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए परेश ने कहा, 'माथा खराब हो गया यार। मैंने बस सिंपल कहा था कि वह कलीग हैं। जब आप किसी को दोस्त बोलते हो तो मतलब उनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं। इसके अलावा ना तो मैं सोशल हूं और ना ही अक्षय तो एक-दूसरे के साथ पार्टी करना भी पॉसिबल नहीं है। यही वजह है कि मैं उन्हें कलीग बताया। लेकिन लोग पूछने लगे कि क्या हो गया? अरे भाई कुछ नह...