नई दिल्ली, जुलाई 26 -- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक दौर में इंडस्ट्री पर राज किया है। एक्शन, कॉमेडी और देशभक्ति से भरपूर किरदारों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई। अपने करियर के शुरुआती दिनों में अक्षय ने कई बार डायरेक्टर सुनील दर्शन के साथ काम किया, और दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं। लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में दरार की खबर आई। सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार की कई फिल्मों को डायरेक्ट करने के साथ प्रोड्यूस और लिखा भी है। अक्षय की 13-14 फिल्में लगातार फ्लॉप सुनील दर्शन ने हाल में विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के करियर और उनके साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। सुनील ने कहा कि अक्षय जब इंडस्ट्री में आए तो वो बहुत हैंडसम थे। करियर के पहले आठ सालों में उन्हें थोड़ी पहचान और प्रोग्रेस मिली, लेकिन इसके बा...