नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो पर स्टार्स जमकर मस्ती करते और अपनी जिंदगी के राज खोलते नजर आ रहे हैं। नए एपिसोड में अक्षय कुमार और सैफ अली खान बतौर मेहमान शो पर नजर आए, जिसका प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। जहां अक्षय कुमार अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते और पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मस्ती करते नजर आए, तो वहीं सैफ अली खान ने शो पर कुछ ऐसा बताया, जिसके बाद काजोल उठ खड़ी हुईं और उन्होंने आकर सैफ को गले लगा लिया।काजोल ने उठकर गले लगा लिया सैफ अली खान ने दरअसल उन पर हुए हमले वाली घटना के बारे में बात कर रहे थे जो काफी चर्चा में रही थी। सैफ अली खान बता रहे थे कि उस दिन क्या कुछ हुआ था और कैसे उनका बेटा तैमूर उनसे पूछ रहा था- क्या आप मरने वाले हो? सैफ अली खान ने बताया, "मेरे पैर पर भी चाकू लगा था और हर तरफ खू...