नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है और रिलीज के बाद फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर अक्षय और उनके फैंस भी निराश हो जाएंगे। दरअसल, केसरी 2 रिलीज के कुछ घंटे के बाद ही लीक हो गई है।अक्षय ने की थी रिक्वेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 कई पाइरेसी वेबसाइट पर अलग-अलग फॉर्मेट में अपलोड हुई। फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन्स का इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अक्षय ने फिल्म को लेकर फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि फिल्म को देखते वक्त फोन का इस्तेमाल ना करें। अक्षय ने कहा था, 'मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि प्लीज फिल्म देखते हुए अपना फोन जेब में रखें और हर डायलॉग को ध्यान से सु...