नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 1991 में आई फिल्म सौगंध से अपना एक्टिंग करियर बतौर हीरो शुरू किया था। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इंडस्ट्री को नया एक्शन हीरो मिल चुका था। अब सोशल मीडिया पर अक्षय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर को हाथ में पेपर लिए देखा जा सकता है। साथ में एक्ट्रेस आयेशा जुल्का और कोरियोग्राफर फराह खान भी नजर आ रही हैं। कैप्शन में बताया गया है कि ये अक्षय के पहले ऑडिशन का वीडियो है। जबकि कमेंट्स में यूजर ने इस फिल्म खिलाड़ी की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन बताया है।अक्षय का पुराना वीडियो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार आखिर में एंट्री लेते हैं। उनके लंबे बाल, लूज चेक शर्ट और ब्राउन बूट्स बता रहे हैं कि अपने समय में एक्टर कितने स्टाइलिश रह...