नई दिल्ली, मई 30 -- अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म सेंसर बोर्ड के पास पहुंच गई है। इस फिल्म के कुछ सीन्स और शब्दों पर सीबीएफसी की कैंची चली है। सीबीएफसी ने फिल्म से आइटम और हराम जैसे शब्दों को हटाने को कहा है। सीबीएफसी ने सेंसुअल विजुअल्स के टाइम में भी कटौती की है। अक्षय की फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में आइटम और हराम जैसे शब्दों को बदलने को कहा बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो हाउसफुल 5 को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन सीबीएफसी ने फिल्म में कई बदलाव करने को कहा है। फिल्म में कुछ ऑडियो कट्स लगाए हैं। 'निकाल दूंगी' जैसे डायलोग को बदलने को कहा है। वहीं, आइटम और हराम जैसे शब्दों को भी रिप्लेस किया है, और 1 घंटे 53 मिनट पर आए एक डायलोग को हटाने को कहा है। ...