नई दिल्ली, जून 17 -- साल 2023 में अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम टू जंगल' का ऐलान हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी समेत कुल 20 एक्टर्स को लाया जा रहा था। ऐसी खबरें थीं कि ये फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज की जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म की अभी तक सिर्फ 60 प्रतिशत शूटिंग हुई है और अगले 40 शूटिंग के लिए शेड्यूल किए गए समय को बार-बार कैंसिल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने में कई शेड्यूल अचानक कैंसिल कर दिए गए। इससे एक्टर्स का समय बर्बाद किया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म आर्थिक संकट में फंस गई है।आखिरी वक्त पर शेड्यूल कैंसिल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। पिछले 6 महीनों में फिल्म के दो से तीन शेड्यूल अचानक कैं...