नई दिल्ली, अगस्त 27 -- साल 1997 में अक्षय कुमार और जूही चावला की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' आई थी। इस फिल्म में के गाने, कहानी जबरदस्त थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई भी की थी। लेकिन चर्चे सूमो पहलवान इमैनुएल यारब्रॉ के हुए थे। फिल्म में जब अक्षय का किरदार राजा अपने ससुर कादर खान को एक लाख रूपए नहीं दे पाता और शालू के प्यार के लिए वो अंत में सूमो पहलवान इमैनुएल यारब्रॉ से लड़ने को तैयार हो जाते हैं। इसी सीन को देखने के लिए कईयों से ये फिल्म थिएटर में देखी थी।अक्षय की फिल्म का पहलवान इस फिल्म में इमैनुएल यारब्रॉ ने पहली बार एक्टिंग की थी। वो पेश से एक पहलवान और फुटबॉलर थे। लेकिन उन्हें कुछ मिनटों के सीन के लिए फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था। जब पहली बार ये फिल्म देखी गई थी तो सभी के विचार यही थे कि 400 किलो ...