नई दिल्ली, जुलाई 14 -- हाउसफुल सबसे पसंद की जाने वाली फ्रंचाइजी में से एक है। पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार समेत एक्टर्स ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और फिल्म की मजेदार कहानी ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया। अब हाल में इस फिल्म का पांचवां पार्ट भी रिलीज किया गया था। इंडियन सिनेमा में ये पहली बार हुआ जब किसी फिल्म के 2 क्लाइमेक्स अलग-अलग रिलीज किए गए। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर हफ्तों तक अपनी पकड़ बनाए रखी। अब ये फिलन OTT प्लेटफार्म पर दस्तक देने जा रही है। इस दिन हो रही है रिलीज Binged वेबसाइट के मुताबिक ये फिल्म 1 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।हाउसफुल 5 की बात करें तो इस बार मेकर्स एक मर्डर मिस्ट्री लेकर...