नई दिल्ली, अगस्त 5 -- संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे। जब फिल्म रिलीज हुई थी तब इसकी स्टोरी को लेकर काफी विवाद हुआ था। यहां तक की आज भी फिल्म को लेकर बात होती रहती है। अब फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने यह दावा किया है कि एनिमल, उनकी फिल्म जानवर की कॉपी थी।क्या बोले सुनील सुनील से पूछा गया कि क्या वह अपनी फिल्मों के रीमेक चाहते हैं तो उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं कैसे बनाऊं? मेरी फिल्मों की नकल इतने लोग कर चुके हैं। एक फिल्म है जानवर। जनवर को इंग्लिशन में क्या बोलते हैं? उसकी कहानी कौनसी है? आपने एनिमल देखी है न? आपको पता है न कौनसी कहानी है? लेकिन मैं क्लेम नहीं करता क्योंकि उस डायरेक्टर की ट्रीटमेंट बहुत अनोखी थी और बहुत अच्छे तरीके से उ...