नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- अक्षय कुमार की केसरी 2 की राह देख रहे फैंस का इंतजार आज यानी 18 अप्रैल को खत्म हो गया है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों को जलियांवाला बाग पर बनी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। एक्स यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी है। एक यूजर ने फिल्म को सिनेमैटिक मास्टरपीस बताया है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग फिल्म खत्म होने के बाद लोग खड़े होकर ताली बजाते नजर आ रहे हैं।अक्षय की फिल्म के बारे में क्या बोले सुनील शेट्टी केसरी 2 में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। अक्षय की फिल्म को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्वीट किया है। सुनील शेट्...