नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अक्षय कुमार और सैफ अली खान साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद थी। अब 17 साल बाद दोनों दोबारा साथ काम करने वाले हैं। प्रियदर्शन दरअसल नई फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है हवाएं। इस फिल्म में वह अक्षय और सैफ को साथ में लेकर आ रहे हैं। उन्होंने दोनों की फोटोज शेयर कर अनाउंसमेंट की है।क्या बोले प्रियदर्शन प्रियदर्शन ने अक्षय और सैफ की भारत वर्सेस इंग्लैंड का मैच एंजॉय कर रहे हैं लंदन में। दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर प्रियदर्शन ने लिखा, 'हैवान-मेरी अगली फिल्म अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ।'लोगों के रिएक्शन फैंस काफी खुश हो रहे हैं इस अनाउंसमेंट से। एक ने लिखा कि बेस्ट ऑफ लक, प्लीज अक्षय कसर को एक साइको किलर का लुक देना जो आज तक उन्होंने ना किया हो...