नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनके पास भूत बंगला, हैवान, हेरा फेरी 3 समेत कई जबरदस्त फिल्में हैं। अब उनकी इस लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म जुड़ गई है। रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार साउथ एक्टर वेंकटेश की तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस धांसू फिल्म के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार ही नजर आएंगे।फिल्म की कमाई साउथ एक्टर वेंकटेश स्टारर फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसे ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला। कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब इसी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाए जाने की खबर है। रिपोर्ट के मु...