नई दिल्ली, जून 18 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्मों को पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस निराशा हाथ लगी है। साल में 4 से 5 फिल्में रिलीज करने वाले खिलाड़ी कुमार की पिछली अधिकतर फिल्में फ्लॉप रहीं। ऐसे में उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। सोशल मीडिया, फिल्म क्रिटिक्स समेत तमाम फिल्मों से जुड़े दिग्गजों ने अक्षय की फ्लॉप होती फिल्मों को देख उन्हें साल में 4 से 5 फिल्में करने की सलाह नहीं दी थी। उन्हें एक साल में 4 फिल्में करने के लिए ट्रोल किया गया था। अब एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए ट्रोल्स को जवाब दिया है। इसलिए करते हैं साल में 4 फिल्में अक्षय कुमार ने हाल में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें साल में 4 फिल्में क्यों नहीं करनी चाहिए? वो ये काम करना और नए किरदारों को निभाना एन्जॉय करते हैं। अक्षय कुमार ने कहा, "मुझे यह पसंद है...